बीकानेरPublished: Nov 25, 2023 03:22:06 am
First Time Voter: जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में 18 से 19 वर्ष आयु के 77900 मतदाता ऐसे हैं, जो पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 47459 पुरुष और 30439 महिला मतदाता हैं। दो थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं। जिला निर्वाचन विभाग के आंकड़ों के अनुसार 18 से 19 साल आयु के सर्वाधिक 13157 मतदाता श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जबकि सबसे कम 9137 मतदाता बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में हैं।
First Time Voter: करीब 78 हजार युवाओं की अंगुली पर पहली बार लगेगी वोट की रौशनाई
विधानसभा चुनाव में जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में 18 से 19 वर्ष आयु के 77900 मतदाता ऐसे हैं, जो पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 47459 पुरुष और 30439 महिला मतदाता हैं। दो थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं। जिला निर्वाचन विभाग के आंकड़ों के अनुसार 18 से 19 साल आयु के सर्वाधिक 13157 मतदाता श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जबकि सबसे कम 9137 मतदाता बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में हैं। वहीं खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में 10681, बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 9716, कोलायत विधानसभा क्षेत्र में 10781, लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र में 12188 और नोखा विधानसभा क्षेत्र में 12240 युवा मतदाता है, जो पहली बार मताधिकार का उपयोग करेंगे।
First Time Voter: About 78 Thousand Youth Will Get Ink On TheirFingure | First Time Voter: करीब 78 हजार युवाओं की अंगुली पर पहली बार लगेगी वोट की रौशनाई – New Update
Credit : Rajasthan Patrika